RISHABH PALIWAL जोधपुर में रहने वाले एक Traveller व Photograper है। कैसे उन्होंने एक corporate company में काम करने के साथ साथ अपनी photography की journey start की, और कैसे एक full time professional photographer बने। आइये जानते है इनकी कहानी।
मेरा नाम Rishabh Paliwal है और मैं एक professional photographer हूँ। मैंने क़भी photography की training नही ली। मैं social media जैसे कि youtube व instagram के through इस artform को study करता था।
इसके अलावा Travelling मेरा passion है और यही कारण है की मैं अब तक 75 से भी ज्यादा शहरों में travel कर चुका हूँ।
Travelling के दौरान ही मेरा photography में interest develop होने लगा.
मुझे photography करते हुए क़रीब 3 साल हो चुके है।
जिस इंसान ने मुझे सबसे पहले photography के लिए inspire किया था उनका नाम है Tejaswa Trivedi. Tejaswa मेरे बहुत अच्छे मित्र है और खुद भी बेहद अच्छे photographer व artist है। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा तथा street photography सीखने की शुरुआत मैंने उन्हीं को देख कर की थी। अगर मैं मेरी favourite type of photographies कि बात करूँ तो वो है landscape और street photography. मेरे mentors जिनसे मैंने इस artform की बारीकियों को सीखा व समझा था उनका नाम है Abbas Baig और Aman Chorani.
मैं एक corporate company में काम करता था लेकिन कुछ समय बाद मैंने वह job छोड़ दी और पिछले 1 साल से as a professional photographer काम कर रहा हूँ।
Job के साथ-साथ भी मैं photography किया करता था, जिसे balance करना कुछ हद तक challenging रहा। हालाँकि challenges तो हर field में आते ही है, इसीलिए मेरा यह मानना है कि इंसान को हर काम में balance करना सीखना चाहिए, फ़िर चाहे profession में हो या ज़िन्दगी में, especially तब, जब आप दो चीज़ों को एक साथ लेकर चल रहे है, जैसा कि मैं किया करता था।
Photographer होना एक responsibility है, मगर उन लोगो के लिए नहीं जो इसे as a hobby या fun के रूप में अपनाते है बल्कि उनके लिए जो इसे as an Art अपनाते है। जो कोई इसे Art के रूप में अपनाते है, उन्हें इसकी क़द्र कर इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए, तभी वे grow कर सकेंगे और किसी मन्ज़िल तक पहुँच सकेंगे वरना घूम फ़िर कर वहीं के वहीं रह जायेंगे।
मैं अपने free time में लोगों के blogs पढ़ना पसन्द करता हूँ। जितने भी legendary artists है, उनकी stories मैं पढ़ता रहता हूँ जिनसे मुझे बहुत motivation मिलती है। मैं उनकी profiles व उनका काम observe करता हूँ कि वो कैसे काम करते है और उनका style कैसा है। जिस कारण मुझे कुछ अलग create करने की प्रेरणा मिलती है। चूँकि मैं भी एक creative person हूँ इसलिए हमेशा ही कुछ न कुछ different create करने की कोशिश करता रहता हूँ जो अभी तक किसी ने ना किया हो। Jimmy nelson, James Natchwey, Roger Ballen, Steve McCurry, Max Rive और Albert Dros ये मेरे कुछ favourite photographers है, जिनका काम मुझे बेहद पसंद है।
Photography मेरे लिए सब कुछ है। मेरा कोई specific goal तो नहीं है, मगर मैं इस field में जितना आगे बढ़ सकूं उतना आगे बढ़ना चाहता हूँ, जितना सीख सकूं उतना सीखते रहना चाहता हूँ, “And also I am open to opportunities”. – Rishabh Paliwal
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS