मेरा नाम PRERANA RATHI है। मैं एक kathak dancer हूँ और by profession एक choreographer भी हूँ। मेरी सबसे पहली inspiration मेरी माँ थी। उन्ही कि वजह से मैं कथ्थक को समझ पाई थी, मगर dance की शुरुआत मैंने अपनी बड़ी बहन को देख कर की, वो मेरी दूसरी inspiration है।
मैंने Kathak की शिक्षा Late Harish Puri Ji Naga से लेनी शुरू की। उनके देहांत के बाद उनकी बेटी Reshma Puri Ji से मैंने Kathak सीखना जारी रखा। साढे बारह साल तक मेरी training चली और पिछ्ले 25 सालों से मैं dance कर रही हूँ। Kathak में रूचि होने के कारण मैंने इसी में B.A. व M.A. किया और फ़िर तबले में भी B.A. किया। इसके आलावा मैने और भी कई dance forms के certified course किये जैसे कि Belly dance, Contemporary, Waacking और folk dance.
Kathak को मैंने बहुत ही बारीकी से सीखा है। मुझे music और movements का विस्तृत ज्ञान मिला है, शायद यही कारण है कि जब कभी भी मैं किसी dance form को देखकर उसे observe कर लेती हूँ तो उसे आसानी से अपने आप में उतार पाती हूँ। As a choreographer मैं पिछले दस सालों से काम कर रही हूँ
मैं अब professionally dance सीखाती हूँ और मेरे dance institute को खुले अब साढे चार साल हो चुके है, इससे पहले मैं freelancing किया करती थी। dance institute खोलने का सपना मेरी बड़ी बहन का था और institute का नाम “RHYTHM DANCE INSTITUTE” भी उन्होंने रखा था। हमारा institute Sardarpura, C road स्थित है।
अद्यार्थियों में यह 2 qualities होनी बहुत आवश्यक है। पहली यह कि, विद्यार्थी को हर वक़्त अपनी आँखे व कान खुले रखने चाहिए और हमेशा physically और mentally present रहना चाहिये। क्योंकि जब एक गुरु शिक्षा देते है, तो वह कई बार कुछ ऐसी बाते कह जाते है जो दोहराई नही जा सकती। और ये वही बातें होती है जो इंसान को मानो एक मंत्र सा दे देती है, जिसके भरोसे इंसान अपनी पूरी ज़िंदगी निकाल लेता है। दूसरी यह कि, एक विद्यार्थी को हमेशा हर किसी से एक healthy competition रखना चाहिये ताकी वह अपने आप को explore कर पाए व अपनी limitations से बाहर जाकर कुछ अलग कर पाए।
मेरे इस सफर की बात करूँ तो, as a dancer बहुत ही अच्छा रहा। एक obstacle जो मुझे मेरे अब तक के सफर में महसूस हुआ वह यह था कि आज कल की generation social media पर ही सबसे ज़्यादा active रहती है और मैं “social media person” नही हूँ तो यह मेरे लिए एक challenging task रहा। मैं online सीखाने के मुक़ाबले practically सीखाना ज़्यादा पसन्द करती हूँ इसलिए मुझे लगता है, शायद इसी वजह से मेरे काम को जितनी reach मिलनी चाहिये उतनी मिल नही पाती लेकिन अब समय के साथ चलना भी जरुरी है तो मैने online classes भी शुरू कर दिए है।
मैंने लोगो को कहते सुना है कि उनके parents की वजह से उनकी ज़िंदगी मे problems आती है लेकिन मेरी ज़िंदगी की problems solve करने वाले ख़ुद मेरे parents ही है। इस सफर में हर मोड़ पर वो मेरा सहारा बन कर खड़े रहे। आज अगर मैं यहा boldly खड़ी हूँ, तो केवल इसलिए क्योंकि मेरे पीछे मेरे parents का support है।
एक dancer होने के साथ-साथ मैं एक theatre artist भी हूँ।
मैने जोधपुर में स्थित Abhinay Gurukul Actors Studio से acting सीखी है और उनके साथ मेरा सफर बेहद खूबसूरत रहा।
मैं आकाशवाणी में RJ भी हूँ। Dance के अलावा मैं कई hobbies रखती हूँ जैसे की singing, painting, art & craft और travelling. Singing के लिए मैंने कई ख़िताब भी जीते हैं। अपने free time में अपनी dancing skills improve करने की कोशिश करती हूँ, music सुनती हूँ और ध्यान लगाती हूँ। नए नए steps create करती हूँ। Co-ordination व expressions पर काम करती हूँ। Expressions के द्वारा storytelling करना भी मुझे बहुत पसन्द है।
मैं as a dancer, Technicalities को हमेशा secondary रखती हूँ. गाने को सुनना, सुनकर उसे महसूस करना और फिर खुद को उस से connect करना मेरा पहला काम होता है। मेरा यह मानना है कि जब तक कोई dancer खुद को गाने और music से connect नही कर लेता तब तक technicalities व choreography का कोई महत्त्व नही होता।
मैं State Level, National Level व International level पर भी कई competitions का हिस्सा ले चुकी हूँ। Dubai में मैंने India को represent किया और India के लिए silver medal भी जीता।
National level पर best folk dancer का ख़िताब व State level पर best bollywood dancer of Rajasthan का ख़िताब भी जीता|
मेरी ज़िन्दगी का यही मकसद है कि मैं जोधपुर का dance institute उस लेवल तक पहुंचाना चाहती हूँ जहां पर वे सभी तरह के dance forms available हो। और उन dance forms की training भी बड़े व नामि choreographers के द्वारा दी जाए यही मेरी कोशिश और मेरा संघर्ष भी है। एक tranie को उसके पसंदीदा dance forms की training दे सकें और अगर कोई talented person afford नही भी कर पाते तो उनकी सहायता कर पाए और उन्हें free training देकर उनका career build करवाने में help करने कि कोशिश कर पाए।
मेरे लिए dance क्या मायने रखता है वह मैं शब्दो में कभी बयां नही कर पाऊँगी मगर फिऱ भी एक line के ज़रिए कुछ sum up करने की कोशिश ज़रूर करूँगी i am alive till dance flows in my viens.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS